कर्मचारियोंं का भविष्य खतरे में: इदरीश खान.. पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन क़ो पूर्ण समर्थन..

0
78

रायपुर । वर्तमान परिदृश्य मे हर तरफ़ मंदी क़े खतरों से जूझते देश मे सरकार की रीढ़ कर्मचारी वर्ग मे अज्ञात भय व्याप्त है कही उनकी भविष्य निधि की जमा राशि जो निजी निवेश और बाजार वाद क़े उतार चढ़ाव मे घूम रहा है कभी डूब गया तो कर्मचारी भिखारी बन जाएंगे और बड़ी तादात मे सडको पर भीख मांगते नजर आएंगे उक्ताशय क़े विचार छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन क़े प्रान्तीय संयोजक इदरीश खान ने व्यक्त किये और बाजारवादी अर्थव्यस्था क़े इस दौर मे कर्मचारीयो क़ो जो एन पी एस पेंशन प्रस्तावित है का खुला विरोध करते हूए पुरानी पेंशन योजना जो विश्वसनीय है का लाभ सरकार दे और लोगो क़े भविष्य क़ो अंधकारमय होने से बचाए ।
राज्य सरकार क़े माध्यम से प्रदेश क़े लाखो कर्मचारी शिक्षकों क़ो पुरानी पेंशन लागू किया जाये और भविष्य की अनिश्चितता मे विराम लगाये । श्री खान ने कहा की 23फरवरी क़ो रायपुर मे आयोजित एक दिनी पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन किया है और प्रदेश क़े समस्त कर्मचारी वर्ग क़ो उक्त आंदोलन मे भागीदार बनने की अपील की है
छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन का पूरजोर समर्थन करता है संगठन क़े प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू , प्रदेश संयोजक इदरीश खान , कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि देव राजपूत , प्रदेश महासचिव धरम दास बंजारे , ने प्रदेश क़े समस्त शिक्षको से 23फरवरी क़ो बड़ी संख्या मे बूढ़ा तालाब पहुचने की अपील की ।