फिंगेश्वर के जंगल में चल रहा था जुए का फड़, अचानक आ धमकी पुलिस.. पैंट शर्ट छोड़ भागे जुआरी.. तीन आरोपी को धर दबोचा..

0
153

8 सितंबर 2019,गरियाबंद (छुरा@परमेश्वर साहू)। जिले के फिंगेश्वर थाना प्रभारी भापेंद्र साहू लगातार जुआरियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़े हुए हैं। और लगातार जुआरियों की धर पकड़ कर रहे है। जिससे जुआरियों के बीच हड़कम्प मंचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सुचना मिली कि ग्राम जोगीडीपा के कर्राबाघिन जंगल में नवापारा राजिम क्षेत्र के कुछ लोग 52 पत्ती ताश पर रूपये पैसो का दांव लगा कर जुआ खेल रहे है। सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी भापेंद्र साहू अपने बल सहित जंगल पहुचे और घेराबंदी कर मौके पर दबिश दिए और जुआ खेलते हुए तीन लोगों को धर दबोचा, घेराबंदी के दौरान बाकि जुआड़ी जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए ।
 
अर्धनग्न स्थिति में जंगल से भाग निकले जुआरी 
थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया की पुलिस को देखते ही मौके पर अपने पैंठ शर्ट छोड़कर अर्धनग्न स्थिति में बाकी जुआरी फरार हो गए। मौके पर पकडे गए जुआड़ी सोहन लाल साहू निवासी ग्राम दोंदेकला थाना विधानसभा जिला रायपुर, सतीश कंसारी निवासी गोबरा नवापारा, पवन सोनकर पिता आनंद सोनकर निवासी गोबर नवापारा जिला रायपुर से 19,750- रुपये एवं 52 पत्ति ताश जप्त किया गया है। फरार जुआड़ियों का सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिकाफ 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध  कर विवेचना में लिया गया है।