गोकुलनगर गोलीकांड का खुलासा.. लूट की रकम बंटवारे को लेकर विवाद के बाद की थी नारियल कारोबारी की हत्या.. आरोपी गिरफ्तार..

0
110

रायपुर 5 जनवरी, 2020। गोकुलनगर गोलीकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक नारियल कारोबारी राकेश जायसवाल यूपी का बड़ा गैंगस्टर था। लूट में रकम बंटवारा के विवाद में उनके ही साथियों ने गोली मारकर हत्या की है। एसएसपी आरिफ हुसैन शेख ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नारियल कारोबारी राकेश जायसवाल का असली नाम नीरज शुक्ला था। गोलीकांड के आरोपी अनुपम और दिलीप राय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 10 लाख रुपए के जेवर और नकदी भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों को अनुपपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से वर्दी भी जब्त किया गया है।

एसएसपी आरिफ शेख ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने सालभर पहले राजेंद्र नगर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट में रकम और सामान बंटवारे को लेकर सभी के बीच विवाद हुआ था। आरोपी फिर से नई वारदात को अंजाम देने षड्यंत्र रच रहे थे। पुराने विवाद पर कलह बढ़ने से आरोपी अनुपम और दिलीप राय ने नारियल कारोबारी राकेश जायसवाल की हत्या कर दी। एसएसपी, आईजी और डीजीपी ने इस मामले में सहयोगी सभी पुलिसकर्मियों के सम्मान के लिए इनाम की घोषणा की है।