सोने-चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट, जानिए क्या है आपके शहर का भाव

0
116

रायपुर। अगर आप भी सोने और चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। होली से पहले वाले वीकेंड में सोने और चांदी के खरीदारों के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, शुक्रवार को राजधानी में सोने की कीमत में गिरावट आई, लेकिन चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। सोना 200 रुपए गिरकर 46500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

सोने-चांदी की खरीदारी को लेकर ग्राहकों में दिखा उत्साह

सोना पिछले कारोबार में 46850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 1200 रुपए गिरकर 66300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। गौरतलब है कि पिछले कारोबारी दिवस में चांदी 67500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी। शादियों के सीजन में सोने-चांदी की खरीदारी को लेकर बाजार में ग्राहकों में उत्साह बना हुआ है।

1 अप्रैल से फिर से बढ़ सकती है खरीदारी

राजधानी के सराफा बाजार में सोने-चांदी की खरीदारी को लेकर ग्राहकों की चहल-पहल देखी गई। बाजार में होली से पहले बड़ी खरीदारी की संभावना है। होली के बाद बाजार कुछ प्रभावित रह सकता है, जिसके बाद नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से खरीदारी फिर से बढ़ सकती है।