Gold Price Today: खुशखबरी, 10000 रु सस्ता हुआ सोना, जानिए और कितना गिरेगा दाम….

0
70

नई दिल्ली। Gold Price Today. सोने की कीमत में लगातार गिरावट की स्थिति बनी हुई है। सोना हफ्ते के आखिरी दिन फिर से गिर गया। हफ्ते के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक लगातार गिरावट देखने को मिला। सोने की कीमत बड़ा बदलाव हुआ । 26 फरवरी को सोने की कीमत में फिर से गिरावट आई। शुक्रवार को सोना 295 रुपए गिरा तो वहीं चांदी की कीमत 1830 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।
सोना हुआ सस्ता
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोना सस्ता हो गया। सोने की कीमत शुक्रवार को 295 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस गिरावट के साथ 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 46151 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला और गिरावट के साथ ट्रेंड करता रहा। वहीं चांदी की कीमत 1830 रुपए गिरकर 68395 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंचा।

24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक के सोने का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी सोने-चांदी की कीमत पर नजर डाले तो 26 फरवरी को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 46151 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 45966 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 42274 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा गहने 22 कैरेट वाले सोने से ही बनाए जाते हैं। वहीं 18 कैरट वाले सोने की कीमत 34613 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं चांदी की कीमत 70 हजार से लुढ़कर 68395 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

पूरे हफ्ते सोने की कीमत में गिरावट
सोने की कीमत में इस पूरे हफ्ते गिरावट की स्थिति बनी रही। सोमवार को सोना 46546 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा तो मंगलवार को कीमत 46928 रुपए पर पहुंची, लेकिन अगले ही दिन फिर से गिर गया। वहीं बुधवार को सोने का भाव 46792 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि गुरुवार को ये 46637 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला और 26 फरवरी को सोने की कीमत 46151 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है।

कैसा रहेगा आगे का हाल
आपको बता दें कि भारत में सोने की कीमत मांग के साथ-साथ वैश्विक बाजर और डॉलर के मुकबले रुपए की कीमत से प्रभावित होती है। बाजार जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और गिरावट आ सकती है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक MCX पर सोना 45800 रुपए के स्तर तक गिर सकता है।

10000 रुपए से अधिक गिर चुका है सोना
अगर सोने के दामों अपने उच्चतम भाव से 10 हजार तक गिर चुका है। 7 अगस्त 2020 को सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। सोने की कीमत इस दिन 56200 के पार हो गई थी। इस कीमत से अगर तुलना करें तो सोने की कीमत में दस हजार से अधिक की गिरावट आ चुकी है।

सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी में कटौती
बजट में निर्मला सीतारमण ने सोने-चांदी पर आयात शुल्क में कटौती कर दी। सरकार ने सोने-चांदी पर आयात शुल्क (import tax) में भारी कटौती का ऐलान किया। सरकार ने सोने-चांदी के आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती की है। अब सोने पर 12.5 फीसदी क बजाए 7.5 फीसदी आयात शुल्क चुकाना पड़ेगा।