सोने की कीमतें 678 रुपए बढ़कर 47,304 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 1.81% बढ़कर 48,953 रुपए प्रति किग्रा हुई….

0
83
  • न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1.30% की बढ़त के साथ 1,743.10 डॉलर प्रति औंस हो गया था
  • न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 1.37% की बढ़त के साथ 18.04 डॉलर प्रति औंस हो गया था
  • नई दिल्ली. सटोरियों ने मांग की वजह से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमतें 678 रुपए बढ़कर 47,304 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1.81 प्रतिशत बढ़कर 48,953 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
  • मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमत में बढ़त
    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 678 रुपए या 1.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,304 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 14,433 लॉट के लिए कारोबार हुआ।अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले सोने के कीमत 657 रुपए या 1.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,468 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 5,489 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,743.10 डॉलर प्रति औंस हो गया था।
  • चांदी की कीमतों में बढ़त
    गुरुवार को चांदी की कीमत 1.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,953 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 869 रुपए या 1.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,953 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 11,821 लॉट के लिए कारोबार हुआ।सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 823 रुपए या 1.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,731 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 1,618 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इधर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 1.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18.04 डॉलर प्रति औंस हो गया था।