Gold-Silver Price Changes 22February 2024: सोने और चाँदी के क़ीमतों में गिरावट देखने मिलीं, जानिए सोने और चाँदी का भाव

0
107
gold silver price cgmetro

Gold-Silver Price Today 22 February 2024:इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना जहां महंगा हुआ, वहीं चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. शादी ब्याह के सीजन में सोना खरीदारों को पिछले चार कारोबारी दिनों से महंगाई का झटका लगता आ रहा है

पिछले चार कारोबारी दिनों से सोने के दामों में तेजी का दौर जारी है. बुधवार को 24 कैरेट सोना 119 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ. इसके बाद सोना चढ़कर 62,258 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 402 रुपये मजबूती के साथ 62,139 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 62,258 रुपये, 23 कैरेट 62,009 रुपये, 22 कैरेट वाला 57,028 रुपये, 18 कैरेट वाला 46,694 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 36,421 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट टैक्स के बिना होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.

इस गिरावट के बाद बुधवार सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 1,344 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर बंद हुआ. दरअसल सोने का अब तक का सबसे उच्चतम दाम 63,602 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो उसने 2 जनवरी को 2024 को बनाया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम दाम से 6,226 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर थी. चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम भाव 76,934 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 नवंबर 2023 को बनाया था.