लोकसभा चुनाव से पहले मज़दूरों के लिए ख़ुशख़बरी, मोदी सरकार ने मनरेगा की मज़दूरी में वृद्धि की , मनरेगा की दरें जारी

0
118
Good news for workers before Lok Sabha elections, Modi government increased MNREGA wages, MNREGA rates released

MGNREGA Rates: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव-2024 के पहले मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी का रेट बढ़ा दिया है। वित्त वर्ष 2025 के लिए मनरेगा योजना के तहत मजदूरी में औसतन 28 रुपये की बढ़ोतरी की है। 14 करोड़ से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

गोवा में वर्तमान में मजदूरी दर पर 10.56 प्रतिशत की अधिकतम वृद्धि देखी गई है। वहीं सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सबसे कम 3.04 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। उत्तराखंड में भी 3.04 की वृद्धि की गई है। मनरेगा की नई मजदूरी दरें । अप्रैल, 2024 से प्रभावी होंगी।

वित्त वर्ष 2025 में अब यह औसतन 289 रुपये है, जबकि बीते फाइनेंशियल ईयर में इसका औसत 261 था। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है। मनरेगा मजदूरों के लिए नई वेतन दरें 01 अप्रैल 2024 से लागू की जाएगी।

किस राज्य में कितनी बढ़ी मनरेगा दरें?

  1. अधिसूचना के मुताबिक, हरियाणा में मनरेगा की दर सबसे ज्यादा बढ़ाई गई है। मनरेगा के तहत हरियाणा में रोजाना 374 रुपये मिलेंगे।
  2. दूसरे नंबर पर गोवा है। गोवा में मनरेगा की मजदूरी दरों में 10.6 फीसदी बढ़ाई गई है और अब 34 रुपये ज्यादा दिए जाएंगे। गोवा में अब रोजाना 356 रुपये मिलेंगे।
  3. तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां 33 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। रोजाना 349 रुपये दिए जाएंगे।
  4. केरल में मनरेगा के तहत रोजाना 346 रुपये मजदूरी दी जाएगी।
  5. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मजदूरी दर में सबसे कम 3 बढ़ाई गई है। इन दोनों राज्यों में सिर्फ 07 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
  6. वहीं 21 ऐसे राज्य हैं, जहां मनरेगा की मजदूरी में 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।