अच्छी खबर: IAS महादेव कावरे पहुंचे ट्रेजरी ऑफिस.. 66% सरकारी कर्मचारियों के वेतन और एरियस का भुगतान.. बाकी बचे पेमेंट 2 दिन में हो जाएंगे पूरे..

0
142

रायपुर 24 अक्टूबर, 2019। छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। ट्रेजरी का सर्वर डाउन होने के बाद अब इसे ठीक कर लिया है। पेंशन एवं कोषालय के संचालक महादेव कावरे गुरुवार को रायपुर कोषालय ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे यहां उन्होंने अधिकारियों को 2 दिनों में सभी कर्मचारियों के वेतन और सातवां वेतनमान का एरियर भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही आईएएस महादेव कावरे ने बताया कि पूरे राज्य में सभी जिला कोषालय एवं डीडीओ को निर्देशित किया गया है कि इसका पालन करें । अबतक लगभग 66% कर्मचारियों को भुगतान भी कर दिया गया है। इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है कल तक सभी कर्मचारियों को भुगतान हो जाएगा।

गौरतलब है कि ट्रेजरी का सर्वर डाउन होने की वजह से कर्मचारियों का भुगतान नहीं हो पाएगा ऐसी खबर आ रही थी। लेकिन पेंशन एवं कोषालय के संचालक महादेव कावरे और उनकी टीम ने इसे कर दिखाया। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के अनुरूप 25 तारीख तक सभी कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन और सातवें वेतनमान का एरियस का भुगतान कर दिया जाएगा।