GOOD NEWS: सरकार के प्रयासों का दिख रहा असर: छत्तीसगढ़ के 3 जिले समेत देश के 25 जिले कोरोना मुक्त… स्वास्थ्य मंत्रालय का ये वीडियो देखिए…

0
171

रायपुर 15 अप्रैल, 2020। कोरोना वायरस के कारण लगातार आ रही बुरी  ख़बरों के बीच एक अच्छी खबर ये है कि देश मे 15 राज्यों के 25 जिलों मे पिछले 15 दिनों मे कोरोना के मामले बिलकुल भी नहीं आये हैं। ये सरकार के लगातार प्रयासों का नतीजा है। सबसे खास बात है छत्तीसगढ़ के तीन जिलों को भी शामिल किया गया है। सीजी मेट्रो पर हम ये जानकारी दे रहे है कि छत्तीसगढ़ के तीन जिले दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए थे। लेकिन उसके स्वस्थ हो जाने के बाद अबतक एक भी मामला सामने नहीं आया है। लॉकडाउन के बाद से इन जिलों पे काफी कड़ी नजर रखी जा रही थी।  ये 25 जिले वैसे जिले हैं जहाँ की पहले कोरोना पॉजिटिव लोग मिले थे। 15 दिनों के लम्बे अंतराल के बाद ये कयास लगाये जा रहे हैं कि इन जिलों को कोरोना मुक्त घोषित किया जा सकता है।

अच्छी खबर यह है कि इन 25 जिलों में कर्नाटक के चार, छत्तीसगढ़ के तीन, केरल के दो, बिहार के तीन और हरियाणा के तीन जिले शामिल हैं। इन पांच राज्यों में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 888 है। इसमें से कुल 285 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इन पांचों राज्यों को मिलाकर कोरोना के कुल 12 मरीजों की मौत हुई है। लेकिन छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर है कि यहां कोई जनहानि का नुकसान नहीं हुआ है।

आगे भी मामले न आने देने की कोशिश 

हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि इन जिलों में आगे भी नए मामले सामने ना आएं। स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन जिलों के नाम गिनाते हुए कहा, ‘जब यहां कोरोना पॉजिटिव केस आए तो जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट स्ट्रैटिजी के तहत काम किया। जिसके परिणाम हमें दिखने लगे हैं लेकिन अभी भी जरूरत है कि हम अपनी विजिलेंस उसी एनर्जी के साथ बनाए रखें। हम यह सुनिश्चित करें कि आनेवाले दिनों में इन जिलों में पॉजिटिव केस ना आएं।’

टेक्नॉलजी के इस्तेमाल से मिल रही है मदद

लव अग्रवाल ने आगे कहा, ‘हम हर स्तर पर टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। टाइमली रेस्पॉन्स के लिए कटिंग एज टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। हम टेक्नॉलजी की मदद से लाइव केस ट्रैकिंग, केस मैनेजमेंट और कंटनेमेंट प्लान को लागू करने के साथ-साथ उसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।’

छत्तीसगढ़ में अबतक 33 मामले जिसमे से 13 हो चुके पूरी तरह से ठीक

छत्तीसगढ़ के लिए भी एक अच्छी खबर आई है। मंलवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए जिन्हें एम्स से डिस्चार्ज किया गया। अब तक 13 लोग ठीक भी हुए हैं। छत्तीसगढ़ में अबतर कोरोना पॉजिटिव के कुल 33 मामले सामने आ चुके है। जिसमें से सबसे ज्यादा कटघोरा से सामने आया है। ‘कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरबा जिले के कटघोरा इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जबकि एम्स से अब 20 लोगों का इलाज जारी है। यहां स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना पीडितों की जान बचाने में जुटी है।