केंद्र सरकार ने जारी किया 20 रुपए का सिक्का, सिक्के में होगी कई खुबिया, साथ ही 1, 2, 5, और 10 रुपए के क्वाइन में भी अहम बदलाव

0
74

07 मार्च 2019, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने 20 रुपए का सिक्का जारी कर दिया है। ऐसा पहली बार होगा जब 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए के बाद अब 20 रुपए का सिक्का जारी हुआ है। ये सिक्के दृष्टिबाधितों की सुविधा को देखते हुए जारी किए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ये सिक्के जारी किए। आरबीआई की ओर से जल्द ही बाजार में आने वाले 20 रुपए के नया सिक्का अन्य क्वाइन की तरह गोलाकार नहीं होगा। ये सिक्का 12 बहुभुज (पॉलीगॉन) होगा जिस पर अनाज बना होगा।

12 कोनों वाला होगा 20 रुपए का सिक्का

  • वित्त मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन में में बताया गया है कि 20 रुपए का सिक्का 12 कोनों वाला होगा।
  • ये सिक्का 8.54 ग्राम का होगा। इस नए सिक्के में बाहर की रिंग पर 65 फीसदी तांबा, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी निकेल होगा।
  • जबकि अंदर की रिंग पर 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकेल होगा।
  • 20 रुपए के नए सिक्के में सामने अशोक पिलर होगा। जिस पर सत्यमेव जयते लिखा होगा।
  • इसके अलावा हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया भी लिखा होगा।

सिक्के की खास खूबी

  • आरबीआई की ओर से जारी होने वाले इस 20 रुपए के नए सिक्के कई तरह की खूबिया हैं। जैसे कि इस सिक्के की छपाई किस साल में हुई थी इसकी भी जानकारी क्वाइन पर ही रहेगी।
  • इसके अलावा रुपए का नया चिन्ह भी होगा। अभी 10 रुपए के सिक्के के कोनों पर चिन्ह हैं। ये 20 रुपए के सिक्के पर नहीं होंगे।
  • बता दें कि आरबीआई ने 10 रुपए का सिक्का आज से 10 साल पहले मार्च 2009 में जारी किया था। लेकिन इस बीच इस सिक्के में कई तरह के बदलाव किए गए।

सरकार आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहती है

  • सिक्कों के नए सीरीज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहती है।
  • इन नए सिक्कों को इसी हिसाब से डिजाइन किया गया है।
  • इन सिक्कों की लॉन्चिंग के अवसर पर पीएम मोदी के साथ-साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे।
  • अब देखना है कि ये नए सिक्के कब से बाजार में उपलब्ध होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here