ब्रेकिंग: पंचायत-ग्रामीण विभाग के दो अफसरों का पावर बढ़ा, एक को उप सचिव तो दूसरे को बनाया अवर सचिव..

0
187

02 जुलाई। रायपुर। राज्य सरकार ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के लिए दो अफसरों को अधिकार दिए हैं। लेकिन इन दोनों अफसरों को मंत्रालय से नहीं बल्कि पंचायत विभाग से ही वेतन दिया जाएगा। 01 जुलाई को सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव जेएस राजपुत की ओर से एक आदेश जारी किया गया। जिसके मुताबिक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर विकास आयुक्त अशोक चौबे को पंचायत एवं ग्रामीण विभाग में उप सचिव पदनामित किया गया है। इसी प्रकार महात्मा गांधी नरेगा के उपायुक्त आरके शर्मा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का अवर सचिव बनाया गया है।

बताया जा रहा है कि ACS आरपी मंडल ने विभाग की कसावट के लिए नई व्यवस्था की है। जिसमें संचालनालय स्तर के 2 अधिकारियों को मंत्रालय में उपसचिव और अवर सचिव बनाया गया। उनके इस निर्णय से विभाग के कार्यों में कसावट तो आएगी साथ ही समय पर काम पूरा किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here