सरकार ने बढ़ाई मनरेगा मजदूरी दर, अब श्रमिकों को मिलेंगे 190 रुपए प्रतिदिन… 1 अप्रैल से होगा लागू…

0
606

रायपुर 25 मार्च, 2020। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम करने वाले मजदूरों को अब प्रतिदिन 190 रुपए मजदूरी मिलेगी। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मजदूरी दर में वृद्धि के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है‌। श्रमिकों को बढ़े हुए दर पर मजदूरी 1 अप्रैल 2020 से मिलेगी। चालू वित्तीय वर्ष में मजदूरी दर 176 रुपए है जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 14 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

  • पहले ये धनराशि 176 रुपये प्रतिदिन थी। एक अप्रैल से श्रमिकों को बढ़ी हुई दरों पर भुगतान किया जाएगा।
  • महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत अब जो भी कार्य वित्तीय वर्षः 2020-21 में मैदानी स्तर पर क्रियान्वित किया जाएगा।
  • उसके तकनीकी प्राक्कलन (स्टीमेट) अब बढ़ी हुई नयी मजदूरी दर 190 रूपए के हिसाब से बनेंगे।
  • ज्ञातव्य हो कि प्रदेश में योजनांतर्गत प्रारंभ से लेकर अब तक दैनिक मजदूरी दर इस प्रकार रही है।
  • वर्ष एक दिसम्बर 2006 से 62.63 रूपए, एक मई 2007 से 66.70 रूपए, एक नवम्बर 2007 से 69 रूपए, एक अप्रैल 2008 से 72.23 रूपए,
  • एक अक्टूबर 2008 से 75 रूपए, एक अक्टूबर 2009 से 83.73 रूपए, चार जनवरी 2010 से 100 रूपए, एक जनवरी 2011 से 122 रूपए,
  • एक जनवरी 2012 से 132 रूपए, एक अप्रैल 2013 से 146 रूपए, एक अप्रैल 2014 से 157 रूपए, एक अप्रैल 2015 से 159 रूपए, एक अप्रैल 2016 से 167 रूपए, एक अप्रैल 2017 से 172 रूपए,
  • एक अप्रैल 2018 से 174 रूपए और एक अप्रेल 2019 से 176 रुपये है, जो 31 मार्च 2020 तक प्रभावशील रहेगी।