आपातकाल स्थिति में सरकार टैक्स में दें राहत: वरुण जोशी

0
79

दुर्ग। मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने राज्य तथा केंद्र सरकारों से मांग करते हुए कहा कोरोना महामारी के चलते आज देश में मध्यम वर्गीय परिवारों के समक्ष आपातकाल स्थिति निर्मित हो चुकी है, सरकार राहत के नाम पर सरकारी खजानों का पिटारा खोलने की बात कर रही है किंतु इसका सीधा लाभ मध्यम वर्ग के लोगों को होता नजर नहीं आ रहा है। आवश्यकता है इस वक्त दैनिक उपयोगी के कुछ वस्तुओं पर सरकार को टैक्स मुक्त करने पर विचार करना ही चाहिए।

वरुण जोगी ने आगे कहा कि लोगों के पास पहले जैसे न ही काम है न रोजगार, आंशिक रुप से दी गई छूट भी कारगार साबित नहीं हो रही है व्यापारी वर्ग भी सिमित समय में अपनी दुकानें खोल रहे हैं, इससे जीविका चल तो सकती है किंतु बङी मुश्किल से,आम लोगों के पास भी कोरोना से पूर्व की भांति रोजगार नहीं रहा। ऐसे में सरकारों को खाद्य वस्तु, ईधन या टोल टैक्स में राहत देने के लिए कदम उठाने चाहिए,आज के समय में सङको पर सिर्फ मालवाहक वाहन ही चल रहे हैं। जिनसे दैनिक उपयोगी वस्तुओं का ही आयात निर्यात हो रहा है। ऐसे में अगर टोल टैक्स में कुछ माह के लिए ही सही राहत दी जाये तो वस्तुओं के दामों में कमी आने की संभावना है वैसे ही एक समय गोवा की तत्कालीन मनोहर पारिकर सरकार के भांति ईधन में टैक्स कटौती की जाये तब भी वस्तुओं के दामों में असर दिखेगा। टैक्स अर्थव्यवस्था सुचारू रूप से चले इसलिए लिया जाता है किंतु इस समय आमलोगों के जीवन का पहिया ही थम गया है ऐसे में दैनिक उपयोगी समानों को खरीदने में भी लोगों के पसीने छूट रहे हैं। टैक्स में दिये गया राहत लोगों को जीविका चलाने में जरुर कारगार सिद्ध होगा,इसपर सरकारों को विचार करना चाहिए।