ब्लैकमेलिंग कर करोड़ों कमाने वाले कथित पत्रकार पर कार्यवाही करे सरकार.. छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता हो रही है बदनाम..

0
103

रायपुर। दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ आकर पत्रकारिता को कलंकित कर रहे एक तथाकथित पत्रकार ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान से हकाले जाने के बाद पत्रकारिता की आड़ में अब ब्लैक-मेलिंग को अपना धंधा बना लिया है। थोड़े ही सालों में उसने करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है, जिसे देखकर दशकों से पत्रकारिता कर रहे स्थानीय पत्रकार भी हैरान हैं।

पिछले संस्थान से भी उसे उसकी इन्हीं हरकतों के कारण बाहर का रास्ता दिखाया गया था। इसके बाद उसने सोशल मीडिया और फर्जी न्यूज पोर्टल के जरिये मुख्यमंत्री और काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को टारगेट करके झूठी खबरें लिखनी शुरु कर दी। छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़िया अधिकारी-कर्मचारियों को ही वह अपना निशाना बनाता है। उसने इस काम में एक कैमरामैन को भी लगा रखा है।

इस तथाकथित पत्रकार की हरकतों से छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता बदनाम हो रही है। उसने अब तक जिन लोगों को अपना शिकार बनाया है, उनका कहना है कि ऐसे ब्लैकमेलर पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने में शासन को बिलकुल नहीं हिचकना चाहिए। जिस व्यक्ति को जेल में होना चाहिए, वह छुट्टा घूम-घूमकर छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को बदनाम कर रहा है।

ऐसे लोगों के साथ आम-पत्रकारों जैसी उदारता दिखाना सरकार की भूल साबित होगी। इससे काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का मनोबल तो गिरेगा ही, छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के स्वस्थ परंपरा को भी नुकसान होगा।