कोरोना वायरस से लड़ने कर्मवीरों का ताली घंटी और थाली बजाकर माना आभार

0
91

गरियाबंद@ परमेश्वर कुमार साहू (छुरा)। रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का सम्मान करते हुए अंचल के नागरिकों ने ताली थाली और घंटी बजाकर इस भयंकर आपदा काल में चल रहे कोरोनावायरस में लगे डॉक्टरों और जवानों का आभार मानते हुए उन्हें शारीरिक मानसिक और आत्मिक ऊर्जा प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना किया।

बता दें कि इस दौरान कल दिनभर अंचल के हर गांवों लोग घर से बाहर नहीं निकलकर कोरोना के नियंत्रण का शासन प्रशासन द्वारा निर्देशित पालनों का समर्थन किया है। जनता में कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता इस कदर रहा की क्षेत्र में बंद का असर सौ फीसदी रहा। जिसके चलते क्षेत्र के गावो की गलियों एवं सड़कें विरान हो गया था। अंतर्गत ग्राम पाण्डुका, रजनकट्टा, कुरूद, गाड़ाघाट, पोंड कुटेना सांकरा मुरमुरा फुलझर धुरसा, कसेरूडीह लोहरसी रवेली भेण्डरी अतरमरा आदि के ग्रामीण जन सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण , धार्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने इस गंभीर स्थिति से लड़ने समर्थन किया है। जिसमें सभी वर्ग लोग शामिल हैं ‌।

इस अन्तर्गत राजीव लोचन मानस संघ जिला गरियाबंद, मानस शक्ति केन्द्र गायत्री परिवार जिला सिरजन कला परम्परा द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है।