गुजरात नगर निगम चुनाव: AAP ने सूरत में जीती 27 सीटें, 26 को गुजरात जाएंगे केजरीवाल….

0
96

गांधीनगर। गुजरात के 6 महानगरों में हुए नगर निगम चुनाव में भले ही बीजेपी का प्रदर्शन शानदार नजर आ रहा हो, लेकिन सूरत में आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। दरअसल, AAP ने सूरत में 27 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस जीत से पार्टी में जश्न का माहौल है और इसी जश्न के माहौल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होने जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल 26 फरवरी को गुजरात के दौरे पर रहेंगे, जहां वो सूरत में एक रोड शो करेंगे। अरविंद केजरीवाल का ये दौरा सूरत में पार्टी की जीत को लेकर ही रहेगा।

इन 6 शहरों में हुए नगर निगम के चुनाव
आपको बता दें कि गुजरात में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में नगर निगम की 567 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। इसमें बीजेपी अभी 93 सीटें जीत चुकी है। वहीं आप को सूरत में 27 सीटों पर जीत मिली है।

गुजरात में रोड शो और रैलियां करते हुए नजर आए थे कई बड़े नेता
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में जोरशोर से प्रचार किया था। पार्टी के कई बड़े नेता रोड शो और रैलियां करते हुए नजर आए थे। पार्टी ने इस चुनाव को गुजरात विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा था और कहा था कि अगर हमें इस चुनाव में अच्छा समर्थन मिलता है तो हम पूरी तैयारी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।