सड़क हादसे में गुरूजी घायल हुए तो स्कूल में कॉमर्स विषय को ही बंद करने की चल रही तैयारी, बच्चे छोड़ रहे स्कूल

0
91

01 अगस्त 2019 राजनांदगांव। राजनांदगाव शहर के एकमात्र गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में इसी शिक्षा सत्र से कक्षा 11 वीं में कॉमर्स संकाय की शुरुआत की गई है। महीने भर में ही इसे बंद करने की तैयारी चल रही है जिसकी वजह केवल शिक्षक के एक्सीडेंट को माना जा रहा है। क्योंकि कॉमर्स संकाय के दो विषय के इंचार्ज शिक्षक आरके कन्नौजे सड़क हादसे में घायल हो गए हैं और मेडिकल छुट्टी पर चल रहे हैं। 

इससे कॉमर्स की पढ़ाई लगभग ठप्प हो गई है। इसके बाद स्कूल की प्राचार्य ममता गुप्ता ने वैकल्पिक व्यवस्था कर पढ़ाई को पटरी पर लाने की बजाय पहली बार कॉमर्स संकाय में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को टीसी लेने के लिए मौखिक फरमान दे दिया। कॉमर्स संकाय में प्रवेश लेने के बाद अब बच्चे असमंजस की स्थिति में है। उन्हें दूसरे स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए कहा जा रहा है। टीसी निकालने की बात सुनने के बाद बुधवार को परेशान छात्राएं सीधे शिक्षक आरके कन्नौजे के घर पहुंच गई और अपनी बातों को रखा। बच्चों ने बताया कि स्कूल में आर्ट्स व साइंस पहले ही संचालित थे। इसी सत्र से कॉमर्स संकाय शुरू हुआ। अब दूसरे स्कूल में प्रवेश लेने कहा जा रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here