ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू बनाए गए नए चुनाव आयुक्त, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किया स्वागत

0
73
Gyanesh Kumar and Sukhbir Sandhu appointed as new Election Commissioners, Chief Election Commissioner Rajiv Kumar welcomed

कल कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दोनों नामों का किया था खुलासा

ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को देश के नए चुनाव आयुक्त बनाए गए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने उनका स्वागत किया। देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है और चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयुक्त अरूण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद पीएम मोदी ने नए चुनाव आयुक्त को लेकर बैठक की थी इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा था कि नए चुनाव आयुक्तों के लिए ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू का नाम तय किया गया है। अधीर रंजन चौधरी निर्वाचन आयुक्त के चयन से संबंधित समिति का हिस्सा हैं। बैठक के बाद चौधरी ने कहा कि समिति के समक्ष छह नाम रखे गए थे, जिनमें से इन दो नामों पर मुहर लगाई गई।

जानें कौन हैं ज्ञानेश कुमार,और सुखबीर सिंह संध:-

देश के चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए ज्ञानेश कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1988 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, और केरल कैडर से ताल्लुक रखते हैं. ज्ञानेश कुमार सेवानिवृत्ति से पहले संसदीय मामलों के मंत्रालय तथा अमित शाह के नेतृत्व वाले सहकारिता मंत्रालय में सचिव पद पर रह चुके हैं.
जिस वक्त केंद्र सरकार ने संसद में जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का बिल पारित किया था, उस वक्त ज्ञानेश कुमार केंद्रीय गृह मंत्रालय में कश्मीर डिविज़न के प्रभारी हुआ करते थे. इसके बाद उन्हें सहकारिता मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया, जिससे पहले वह संसदीय मामलों के मंत्रालय के सचिव रहे थे. वह सेवानिवृत्ति की आयु के बाद भी पद पर बनाए रखे गए, और 31 जनवरी, 2024 को सेवानिवृत्त हुए.

सुखबीर सिंह संधू भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1988 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, और उत्तराखंड कैडर से ताल्लुक रखते हैं. सेवानिवृत्ति से पहले सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड के मुख्य सचिव तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं.
जिस समय वर्ष 2021 में पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड की कमान सौंपी गई, उस वक्त सुखबीर सिंह संधू ही राज्य के मुख्य सचिव थे. इससे पहले सुखबीर संधू भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा मानव संसाधन एवं मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव की भूमिका भी निभा चुके थे. पंजाब के लुधियाना नगर निगम के कमिश्नर के तौर पर अपने कार्यों के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किए जा चुके सुखबीर सिंह संधू के पास अमृतसर के राजकीय मेडिकल कॉलेज से MBBS तथा गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी से इतिहास में परास्नातक की उपाधि तो है ही, वह कानून की डिग्री भी हासिल कर चुके हैं