इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, चीफ जस्टिस एन वी रमणा आज 9 नए SC जजों को दिलाएंगे शपथ…..

0
252

नई दिल्ली, 31 अगस्त 2021। उच्चतम न्यायालय के नौ नवनियुक्त न्यायाधीश मंगलवार को शपथ लेंगे। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन सभी नवनियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलायेंगे। यह पहला मौका है जब इतना बड़ा शपथ समारोह होगा शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम शीर्ष अदालत के नये भवन परिसर के सभागार में सुबह साढे दस बजे आयोजित होगा। इस अवसर पर शीर्ष अदालत के सभी न्यायाधीश उपस्थित होंगे।

समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जायेगा। आमतौर पर नवनियुक्त न्यायाधीशों को भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के कोर्ट कक्ष में शपथ दिलायी जाती है। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय सुप्रीम कोटर् कॉलेजियम ने इन न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश गत 18 अगस्त को की थी।

कॉलेजियम ने 17 अगस्त को आयोजित बैठक में हाईकोर्ट के चार मुख्य न्यायाधीशों, चार न्यायाधीशों और एक वरिष्ठ अधिवक्ता के नाम की सिफारिश उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए की थी। पदोन्नत होने वाले मुख्य न्यायाधीशों में कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ए एस ओका, गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ, सिक्किम के मुख्य न्यायाधीश जे के माहेश्वरी और तेलंगाना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश हीमा कोहली शामिल हैं।

उच्च न्यायालयों के जिन न्यायाधीशों को पदोन्नति देने की सिफारिश की गयी थी, उनमें कर्नाटक उच्च न्यायालय की न्यायाधीश बी. वी. नागरत्ना, केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सी. टी. रविकुमार, मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एम. एम. सुन्दरेश और गुजरात उच्च न्यायालय की न्यायाधीश बेला एम. त्रिवेदी शामिल हैं। जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता पी. एस. नरसिम्हा को भी उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।।