हार्दिक पटेल अब छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़कर प्रदेश में करेंगे राजनीति, पल्लवी मनुदेव ने कहा हम आपके साथ..

0
57

रायपुर 14 अक्टूबर, 2019। राजधानी रायपुर के ललित महल में आयोजित रास गरबा 2019 में शामिल होने आए पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के युवा नेता हार्दिक पटेल ने पल्लव हर्बल केयर द्वारा आयुर्वेदिक स्मोक मार्केट में लॉन्च करने की सराहना करते हुए कहा कि हमारे समाज की बहन अकेले सशक्त होकर इतना बड़ा कदम पूरे देश के लिए, नौजवानों के लिए व धूम्रपान करने वालो के लिए जो उठा रही है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। हार्दिक ने कहा कि अब वे छत्तीसगढ़ में बड़ी राजनीतिक पार्टी से जुड़ कर एक मंच तैयार करेंगे। छत्तीसगढ़ के नागरिकों की तन मन से सेवा करने का विचार कर रहे है।

पल्लव हर्बल केयर की डायरेक्टर पल्लवी मनु देव ने बताया कि मार्केट में वे करीब 120 से ज्यादा हर्बल प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है व आयुर्वेदिक स्मोक उन लोगों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा जो सिगरेट के नशे को छोड़ नहीं पा रहे हैं। पल्लवी ने कहा कि उन्होंने नो टोबैको अभियान छेड़ा है व निरंतर इसे पूरे देश के कोने-कोने तक पहुंचाते रहेगी।

मनु देव ने बताया कि यह स्मोक सेहत के लिए बेहद हेल्थी है व इसे तुलसी,लौंग जैसे पदार्थो से बनाया गया है। यह स्मोक कई फ्लेवर्स में स्वादानुसार ग्राहकों के लिए बनाए जा रहे है व अगले माह तक रुट लेवल पर ये बाज़ारो पर ग्राहकों को उपलब्ध हो पायेगा। पल्लवी मनुदेव ने बताया कि यह बहुत गौरव की बात है कि हार्दिक पटेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़ना चाहते है , बहुत से समाज के वरिष्ठजनों के आशीर्वाद व साथ से हार्दिक का यह सपना साकार करने में वे छत्तीसगढ़ के नागरिकों के बीच जाकर अपनी विचारधाराओ को रखकर एक बड़ी राजनीतिक ताकत के रूप में उभर कर लोगो की सेवा निरंतर ज़ारी रखेगे।