पुष्टिकर ब्राह्मण मोतीलाल वोरा के समाने पीएल पुनिया और चन्दन यादव ने खाया KFC चिकन, इस नेता ने तो लेग पीस का दे दिया ऑफर, वोरा समर्थको में नाराजगी, आखिर क्या है पूरा माजरा जानिए…

0
283

04 मार्च 2019, रायपुर। शनिवार रात प्रदेश कांग्रेस में एक नया विवाद खड़ा हो गया। पार्टी के वरिष्ठतम नेता मोतीलाल वोरा के सामने चिकन खाने से उनके भतीजे और समर्थक भड़क गए है।

वे प्रभारी पीएल पुनिया, चंदन यादव, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष हरनाम सिंह के रुख को मोतीलाल वोरा का अपमान बता रहे हैं। शनिवार को वोरा और अन्य नेता पीसीसी चुनाव समिति की बैठक के लिए आए थे। बैठक के बाद वोरा समेत सभी नेता दिल्ली वापिस लौट रहे थे। सभी वीआईपी लांज में बैठे हुए थे। वहां अरुण वोरा भी थे। तभी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरनाम सिंह केएफसी से चिकन के तीन पैकेट लेकर आए। उन्होंने एक पैकेट पुनिया और एक पैकेट चंदन यादव को दिया। तीनों वहीं चिकन खाने लगे। बताते हैं कि हरनाम सिंह ने एक लेग पीस वोरा की तरफ भी बढ़ाया था। सामने बैठकर देख रहे मोतीलाल वोरा अपने भतीजे राजीव वोरा से कहा कि लगता है कि ये चिकन है।

यह कहकर वे खामोश हो गए और बाकी तीनों चिकन खाते रहे। बता दें कि वोरा पुष्टिकर ब्राह्मण हैं। वे प्याज और लहसुन नहीं खाते। अपने सामने लोगों को चिकन खाते देख वे असहज महसूस कर रहे थे। वोरा की स्थिति देख उनके समर्थक काफी असहज हो गए। प्रदेश सचिव अब्दुल गनी ने कहा कि समर्थकों को काफी दुख हुआ है।यह देख समर्थक भी बिफर गए। उन्होंने सचिव प्रोटोकॉल अजय साहू से अपनी आपत्ति दर्ज कराई। राजीव ने साहू से कहा कि घर में लहसुन प्याज नहीं बनता और यहां चिकन परोसा जा रहा है। आपको रोकना चाहिए। अब्दुल गनी ने कहा कि इसकी शिकायत ऊपर की जाएगी। वहीं राजीव वोरा ने कहा कि इस प्रकार से कांग्रेस के नेताओं का मांसाहारी भोजन ग्रहण करना अत्यंत आपत्तिजनक एवं सामाजिक शुचिता के विपरीत है।

मेरी आपत्ति सिर्फ इन्हीं बातों को लेकर है। साहू का कहना है कि कौन क्या खाएगा यह तय करना मेरा काम नहीं। जिस तरह सार्वजनिक रुप से मुझे लताड़ा गया मैं आहत हूं।

दैनिक भास्कर में 04 मार्च को प्रकाशित खबर के मुताबिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here