एड्स कंट्रोल कमेटी की बैठक में बोले स्वास्थ्य मंत्री- ब्लड बैंकों में पूरी क्षमता का हो उपयोग.. हर तीन महिने में बैठक के निर्देश

0
77

रायपुर 19 जून, 2019 स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज यहां सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में राज्य एड्स नियंत्रण समिति तथा राज्य रक्त संचरण परिषद की वार्षिक बैठक में शामिल हुए। बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम और राज्य रक्त संचरण परिषद के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राज्य एड्स नियंत्रण समिति तथा राज्य रक्त संचरण परिषद की वर्ष में एक बार होने वाली बैठक को अब हर तीन महीने में आयोजित करने के निर्देश दिए।

  • मंत्री सिंहदेव ने दोनों समितियों के कार्यों के सुदृढ़ीकरण के लिए रिक्त पदों को जल्द भरने के भी निर्देश दिए।
  • उन्होंने सरगुजा, बस्तर और कोरबा अंचल में भर्ती में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने के राज्य सरकार की नीति का अनुसरण करने कहा।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने जरूरतमंद लोगों को रक्त की आपूर्ति के लिए प्रदेश के ब्लड बैंकों की पूर्ण क्षमता का उपयोग करने कहा।
  • बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में वर्तमान में 84 ब्लड बैंक हैं। इनमें से 26 शासकीय अस्पतालों में और 58 निजी क्षेत्र में हैं।

मंत्री सिंहदेव ने राज्य एड्स नियंत्रण समिति तथा राज्य रक्त संचरण परिषद को निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार भारत सरकार द्वारा आबंटित बजट का पूर्ण उपयोग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ब्लड बैंकों में रक्तदाताओं और रक्त प्राप्तकर्ताओं से ली जाने वाली प्रोसेसिंग शुल्क को कम से कम रखने कहा, ताकि जरूरतमंदों को बिना किसी आर्थिक बाधा के रक्त मिल सके।

उन्होंने दोनों समितियों में संविदा पर कार्य कर रहे कार्मिकों को आश्वस्त किया कि उनके काम और सेवा शर्तों की बेहतरी के लिए राज्य शासन के नियमानुसार संवेदनशीलता से विचार किया जाएगा।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए दोनों समितियों की वार्षिक कार्ययोजना का भी अनुमोदन किया गया।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं शिखा राजपूत तिवारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, खाद्य एवं औषधि नियंत्रक एस.एन. राठौर तथा राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अतिरिक्त परियोजना निदेशक डॉ. एस.के. बिंझवार सहित दोनों समितियों के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here