स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव 7 को पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का करेंगे डिजिटल शुभारंभ…

0
113

रायपुर 6 नवम्बर 2020। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव 7 नवम्बर को प्रदेश के विभिन्न शहरों में पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का शुभारंभ तथा तीन नए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन के लिए भूमिपूजन करेंगे। वे सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बलौदाबाजार शहर में छह नए स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों का भी शुभारंभ करेंगे। वे रायपुर के तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों भनपुरी, राजातालाब और भाठागांव के ‘हमर अस्पताल’ के रूप में उन्नयन कार्य की भी शुरूआत करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव रायगढ़ में दो, जगदलपुर में दो तथा भाटापारा में एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का डिजिटल उद्घाटन करेंगे। वे रायपुर के काशीराम नगर और मठपुरैना तथा राजनांदगांव के लखोली में तीन नए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन भी करेंगे।