कोरोना संक्रमित होने के उपरांत स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जारी किया वीडियो सन्देश

0
146

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वस्थ होने की जानकारी देते हुए प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर प्रदेशवासियों को संक्रमण से सतर्क रहने की अपील की है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो कि चिंताजनक है। अब हमें भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचना चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना को लेकर जरा भी ढील मत दीजिए क्योकिं कोरोना की वैक्सीन आ तो गई लेकिन इसको लगाने के 6 हफ्तों बाद दी हमारे शरीर में में एंटीबॉडिज बनना शुरू होती है। इसलिए हमें अपना और अपने परिवार का ख्याल रखना होगा।

उन्होंने कहा कोरोना के प्रकण छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहे है। अभी भी हम अगर शुरू में जैसी पहल की थी वैसे ही फिर करे तो इसे फैलने से रोक सकते हैं। आप सब शारीरिक दूरी बनाते हुए चले समय-समय पर हाथ अवश्य धोए और मास्क जरुर लगाए। जितना जल्दी हो सके टीकारण करवा लीजिए इसमें कोई डर की बात नहीं है।