स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराए 3 माह के वेतन… आम जनता से की अपील- स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करने सामूहिक जिम्मेदारी निभाएं…

0
133

रायपुर 25 मार्च, 2020। दुनिया भर में फैले महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता से गरीबों और जरूरतमंदों के लिए आर्थिक सहायता की अपील की है। जहां प्रदेशभर के कर्मचारी अपने अपने स्तर से आर्थिक मदद कर रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अपनी सैलरी का 3 माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराए है। साथ ही इस संकट से निपटने सामूहिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम कर प्रदेशवासियों के लिए स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है। आज मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने तीन महीने का वेतन दिया। सभी से अपील है कि इस विषम घड़ी में आगे आकर जो सहयोग बन सके, वो करें।