कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को दी नसीहत

0
113

रायपुर। कोरोना महामारी के बीच मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन की मांग दुनिया में बढ़ती जा रही है। भारत ने अब तक करीब 76 देशों में वैक्सीन की छह करोड़ से ज्यादा डोज भेजी है। इस बीच भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन के निर्यात को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा, पहले हमें अपने देशवासियों के टीकाकरण के बाद ही निर्यात या अन्य देशों की सहायता करनी चाहिए।

ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को दी नसीहत

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को नसीहत दी है। ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि ‘प्रधानमंत्री मोदी को विमान यात्रा करने का बहुत अनुभव है और वे जानते हैं कि हमेशा यह चेतावनी दी जाती है कि आपातकालीन स्थिति में पहले अपना मास्क लगाएं फिर दूसरों की मदद करें। उसी प्रकार हमें अपने देशवासियों के टीकाकरण के बाद ही निर्यात या अन्य देशों की सहायता करनी चाहिए.

देशवासियों का टीकाकरण हमारी पहली प्राथमिकता

भारत ने पहले भी टीकाकरण के क्षेत्र में कई देशों की सहायता की है। इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि हम सक्षम हैं, पर अभी आवश्यकता है हमारे नागरिकों को कोरोना के विरुद्ध सशक्त करने की। अगर देशवासी सुरक्षित और स्वस्थ होंगे तो आने वाले समय में ऐसे नेक कार्य में सभी का योगदान होगा।