भखारा कन्या छात्रावास में खराब पानी के चलते बिगड़ी छात्राओं की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

0
92

21 नवंबर 2019 भखारा (उपांशु साहू)। नगरपंचायत भखारा के कन्या छात्रावास में रहने वालो छात्राओं की तबीयत गुरुवार को शाम अचानक बिगड़ गई जिससे 108 एंबुलेस के माध्यम से 15 बच्चों को भखारा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और ज्यादा तबीयत खराब होने पर अन्य आठ बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया,जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

सभी खतरे से बाहर हैं। बताया कि सभी के सार्वजनिक उपयोग के लिए छात्रावास के बाहर टंकी बना हुआ है जहां का पानी छात्रावास मे भी आता है उसे आसपास के लोग भी पीने के लिए उपयोग करते है जो तीन दिनो से पानी खराब आ रहा था।

समस्या को अवगत भी करा दिया गया था लेकिन इनका सुध लेने वाला कोई नही इसी देखते हुए छात्रावास के अंदर लगे बोर को चालु किया गया जो कुछ दिनों से बंद था ।आशंका है की इसी बोर के पानी से तबीयत बिगड़ी होगी ।

इस संबंध में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बीके साहू ने बताया कि चार सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित छात्राएं थी वहीं 4 को उल्टी दस्त हो रहा था इसमें अंदेशा है कि पानी के संक्रमण से यह तबीयत बिगड़ी होगी सभी का इलाज किया जा रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं। इस मामले में सहायक आयुक्त डॉ रेशमा खान ने बताया कि एक बोर बंद हो गया था और पीने के लिए दूसरा बोर शुरू किया गया इसमें किसी की लापरवाही नहीं है। शुद्ध पानी देने का प्रयास लगातार रहता है ।जल्दी आरो को ठीक करवा लिया जाएगा सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और स्वस्थ हैं।