कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल बने सुकमा जिले के स्वास्थ्य कर्मी.. उफनते नाले से गर्भवती महिला को पार कराया.. देखें वीडियो..

0
164

सुकमा 11 जुलाई, 2020। कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल बने सुकमा जिले के स्वास्थ्य कर्मी, जिन्होंने उफनते नाले पर तमाम मुश्किलों के बीच गर्भवती महिला को एंबुलेस से पार कराकर न सिर्फ जच्चा और बच्चे की जान बचाई, बल्कि उसकी सुरक्षित प्रसव के लिए समय पर अस्पताल भी पहुंचाया। शनिवार को सुकमा जिले के कोर्रापाड़ में उफनते नाले से गर्भवती महिला को एबुंलेस के जरिए सुरक्षित निकाला गया। दरअसल महिला को प्रसव पीड़ा के बाद एंबुलेंस के जरिए गांव से निकलकर अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस बीच नक्सल प्रभावित इलाका कोर्रापाड़ में उफनते नाले की वजह से मुश्किल बढ़ गई। जिसके बाद एबुलेंस के स्वास्थ्य कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर महिला को सुरक्षा नाला पार करवाया। पिछले कई दिनों से बस्तर में हो रही रुक-रुक बारिश से नदी नाले उफान पर है। बस्तर में ज्यादातर इलाके बारिश के दौरान टापू में तब्दील हो जाते है। यहां कुछ इसी तरह जिंदगी की जद्दोजहद होती रहती है।

ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या इस तरह शहरों से संपर्क कटे गांवों में सरकार कब ध्यान देगी। इस मामले ने छत्तीसगढ़ सरकार के विकास कार्यों के दावों की पोल खोलकर रख दी है। प्रदेश के अनेक स्थानों पर लोगों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन करना पड़ रहा है।