Chhattisgarh Heavy Rain: दुर्ग, भिलाई, रायपुर समेत बस्तर तक झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान, देखिये Video..

0
170

29 जुलाई 2019, रायपुर/जगदलपुर। एक बार फिर राजधानी रायपुर, दुर्ग भिलाई सहित बस्तर संभाग में मानसून सक्रिय है। रायपुर में इस सीजन की सबसे तेज बारिश सोमवार को हुई। सुबह 4 से बूंदाबांदी शुरू हो गई थी और दिन चढ़ने के साथ बारिश ने भी रफ्तार पकड़ी। 12.30 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई जो 45 मिनट तक चली। अभी मौसम साफ हो गया है लेकिन बारिश का पूर्वानुमान है। कई दिनों के बाद अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान आ गयी है।

जगदलपुर में बारिश के चलते बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए निकले विधायक और मेयर।
जगदलपुर में लगातार हो रही बारिश से कॉलोनियों में भरा पानी

आपको बता दे बस्तर में जहां दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। बस्तर संभाग में तेज बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। जगदलपुर में कई कॉलोनियों में जल भराव हो गया। लोगों के घरों में पानी घुस गया। हालात यह हो गए हैं कि कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी है। वहीं विधायक और मेयर जायजा लेने के लिए सड़क पर निकले हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण जगदलपुर शहर की कई कॉलोनियो में पानी भर गया है। कई निचले इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है। शहर के लालबाग से लगे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बुरा हाल है।

रायपुर में भी बारिश के चलते घड़ी चौक और डीकेएस अस्पतााल के बाहर सड़कों पर पानी भरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here