राजधानी में हो रही तेज बारिश, मौसम वैज्ञानिक ने छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

0
219

रायपुर 13 मई 2021। राजधानी रायपुर में हो रही झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। वहीँ मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर और दुर्ग संभाग के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक एस के अवस्थी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तरी ओडि़सा तट और पश्चिम बंगाल तट के ऊपर स्थित है।

जो अधिक प्रबल होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए ओडि़सा, झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ सकता है। एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से निम्न दाब के केंद्र तक हरियाणा, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

जिसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है. कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना भी बन रही है।