Chhattisgarh Weather Update: अगले दो दिन प्रदेश में जमकर बरसेंगें बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में होगी अधिक बारिश..

0
182

07 अगस्त 2019, रायपुर। राजधानी समेत प्रदेशभर में बारिश लगातार हो रही है। अगले दो दिन तेज बारिश होगी। मौसम विज्ञान विभाग ने इसकी चेतावनी दी है। विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम बन रहा है, इससे प्रदेश के कई संभागों में अति भारी बारिश होगी।

खासकर रायपुर में अगले दो दिन सात और आठ अगस्त को बारिश अधिक होगी। मंगलवार को रायपुर में शाम 5ः30 बजे तक 6.4 मिमी मीटर बारिश रिकार्ड हुई। प्रदेश में मानसून भी सामान्य रहा। प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। रायपुर में अभी तक 326.8 मिमी मीटर बारिश रिकार्ड हुई है, जबकि औसत 585.2 मिमी मीटर बारिश अब तक हो जानी थी।

यहां इतनी बारिश

प्रदेश के कई इलाकों में खासकर मैनपाट में 5 सेंटी मीटर, सूरजपुर में 4 सेमी, कटघोरा, कोटा, लखनपुर, जशपुर नगर, उसूर, सीतापुर, कोरबा, सुकमा, भैरमगढ़, बीजापुर, तपकरा, पौडी, उपरोरा कोंटा में 2 सेमी और गीदम, मनोरा, कांसाबेल, कुनकुरी, उदयपुर, बोडला, ओरछा में एक सेमी बारिश रिकार्ड हुई।

यह बना हुआ है सिस्टम

मानसून द्रोणिका समुद्र तल से 1.5 किमी तक फैली है। गंगानगर, हिसार, मैनपुरी, मिर्जापुर, रांची, जमशेदपुर, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और आसपास के अवदाब क्षेत्र से होकर गुजर रही है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल में उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर सुबह पिछले छह घंटे के दौरान व्यावहारिक रूप से स्थिर रही और बालासोर ओडिशा के 160 किमी दक्षिण पूर्व और दीघा, पश्चिम बंगाल से लगभग 130 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में यह अगले 24 घंटों के दौरान गहरा अवदाब में बनने की संभावना है। इसी सिस्टम के अगले 48 घंटों के दौरान ओडिशा पश्चिम बंगाल के तटों पर पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर से बढ़ने की संभावना है। इससे बारिश होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here