कॉलेज में आज से दाखिला शुरू, ऑफलाइन फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स देंगे इतनी फीस, पूरा प्रोसेस ये है…

0
75

04 जून 2019, भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने संबद्ध निजी और शासकीय कॉलेजों में प्रवेश के लिए 4 से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। 31 जुलाई तक कुलपति की अनुमति से संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार करने वाली संस्थाओं को विश्वविद्यालय में ऑनलाइन ही जानकारी प्रस्तुत करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगी गलतियां सुधारने का मौका भी मिलेगा।

ऑफलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को देना होगा सौ रुपए शुल्क

  • जिन संस्थानों में ऑफलाइन आवेदन लिए जाएंगे वहां छात्रों से सौ रुपए शुल्क लिया जाएगा।
  • इसके लिए सभी संस्थानों और छात्र-छात्राओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
  • छात्र-छात्राएं स्वयं या इंटरनेट साइबर कैफे या फिर कॉलेजों मे बनाए गए हेल्प डेस्क की सहायता से ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए दुर्ग विवि की वेबसाइट https://durg1ucnapply.com में आवेदन कर सकते हैं।
  • इसमें आवेदन से संबंधित सभी दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है।
  • प्रवेश फार्म, ऑनलाइन आवेदन करने के फार्मेट और दिशा-निर्देश आदि की जानकारियां दी गई हैं।
  • छात्र-छात्राएं उसका अवलोकन कर आवेदन कर सकते हैं।
  • संचालक उच्च शिक्षा संचालनालय हिमशिखर गुप्ता ने सभी कुलसचिवों की पिछले दिनों बैठक लेकर आन लाइन आवेदन स्वीकार करने को कहा था। जिसके बाद प्रकिया शुरू की गई है।

छात्र-छात्राएं त्रुटियों को खुद ही सुधार सकेंगे

  • आमतौर पर नाम, पिता या माता के नाम की स्पेलिंग और जन्म तिथि में गलतियां सामने आती हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं इन गलतियों को खुद ही सुधार सकेंगे।
  • इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं होगी।
  • विषय समूह के चयन में होने वाली गलतियों को सुधारने के लिए उन्हें अपने कॉलेजों में संपर्क करना होगा।
  • वहां विषयों के समूहों को सुधार दिया जाएगा।
  • इसके लिए उन्हें अधिक कवायद नहीं करना पड़ेगा।

पांच दिन के भीतर लेना होगा प्रवेश

  • कॉलेजों में आवेदन जमा होने के बाद उपलब्ध सीट के आधार पर मेरिट सूचियां जारी जाएंगी।
  • इसमें नाम आने के बाद 5 दिन के भीतर छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश लेना होगा।
  • इसकी जानकारी विवि को देनी होगी।
  • जिन कॉलेजों में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, उन कॉलेजों को विवि के पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री करना होगी, नहीं तो ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • इसके लिए कॉलेज के प्राचार्य जिम्मेदार माने जाएंगे।

आवेदन करते समय देना होगा मोबाइल नंबर

  • छात्रों को आवेदन करते समय अपना मोबाइल नंबर देना होगा, ताकि जरूरत के अनुसार उसमें एसएमएस से विवि के संदेश दिए जा सकें।
  • उसमें होने वाले परिवर्तनों की भी जानकारियां दी जाएंगी।
  • इसके अलावा उन्हें अपना एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी लगाना होगा।
  • इससे छात्र की पहचान हो सकेगी। फोटो की फाइल साइज सौ केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • हस्ताक्षर नीली या काली स्याही वाले पेन से करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here