मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ब्रिटिश संसद में होगा सम्मान, पहली बार प्रदेश के कोई ​मुखिया करेंगे इंग्लैंड के दोनों सदनों को सम्बोधित…

0
148

13 मार्च 2019, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 2 महीने में किये कामों की गूंज अब सात समंदर पार भी पहुंच गयी है। दो महीने अपने कार्यकाल में सीएम बघेल ने जनता के दिल खासी जगह बना ली है। आदिवासियों की अधिग्रहित जमीन को वापस लौटाने को लेकर लिए उनके अभूतपूर्व फैसले के लिए ब्रिटिश संसद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान किया जायेगा। ये सम्मान ब्रिटिश संसद हाउस और हाउस ऑफ लाॅर्डस में 19 मई को किया जायेगा।

  • लंदन के ‘हाउस आफ लार्ड्स’ और ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ ने आदिवासियों को जमीन वापस करने के लिए भूपेश बघेल की पीठ तो थपथपाई ही है।
  • इसके लिए सीएम बघेल का ब्रिटिश संसद हाउस और हाउस ऑफ लाॅर्डस में 19 मई को
    सम्मान किया जायेगा।
  • इतना ही नहीं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।
  • ये पहला ऐसा मौका होगा जब छत्तीसगढ़ के कोई मुख्यमंत्री इंग्लैंड के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे।

इस बारे में मीडिया से बात करते हुये USA प्रतिनिधि मनीष तिवारी ने बताया कि-

  • ये पहली सरकार हैं जिन्होंने अदिवासियों के मामले को देखते हुए इस तरह के कार्यो को किया है।
  • ये पहली बार होगा की इंटरनेशनल बिजनेस जो ग्लोबल लेवल पर है इनकों हम यहां पर इनवाइट करे, अगर वहां पर चीफ मिनिस्टर जाएंगे तो ये पहला मौका होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here