अखिल हिंदू महासभा की मांग, नोट पर महात्मा गांधी की जगह सावरकर की तस्वीर छपे, साथ ही भारत रत्न भी दी जाने की मांग…

0
78


29 मई 2019, नई दिल्ली। अखिल हिंदू महासभा ने वीडी सावरकर की तस्वीर को नोट पर छापने की मांग की है। इसके साथ ही महासभा ने विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। महासभा ने मांग की है कि भारतीय नोटों पर भी महात्मा गांधी की फोटो की जगह वीर सावरकर की तस्वीर को छापना चाहिए। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा और प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने मांग की है कि वीडी सावरकर को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वीडी सावरकर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए, उनकी तस्वीर को नोटों पर छापा जाए।

महासभा ने बताया सच्चा देशभक्त

  • हिंदू महासभा के नेताओं ने कहा कि वीडी सावरकर ने देश के प्रति जिस तरह से निस्वार्थ भाव से काम किया और राष्ट्रसेवा की उसे कोई भी झुठला नहीं सकता है।
  • महासभा का कहना है कि वीडी सावरकर ना सिर्फ एक क्रांतिकारी थे, बल्कि एक अच्छे वक्ता, लेखक, कवि, दर्शनशास्त्री, समाजसेवी थे।
  • उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
  • बता दें कि वीडी सावरकर का जन्म 28 मई 1993 को हुआ था।
  • उनका जन्म महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था।

हिंदू महासभा के थे अध्यक्ष

  • वीडी सावरकर ने बहुत की कम उम्र में मित्र मेला नाम के संगठन को बनाया था, जिसे बाद में अभिनव भारत का नाम दे दिया गया था।
  • यह संस्था मुख्य रूप से भारत की स्वतंत्रता के लिए काम करती थी।
  • उनके समर्थक उन्हें वीर सावरकर कहकर पुकारते थे।
  • 1937 में सावरकर को हिंदू महासभा का अध्यक्ष बनाया गया था।
  • महात्मा गांधी की हत्या के बाद 5 फरवरी 1948 को सावरकर को गांधी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
  • हालांकि बाद में कोर्ट में सुनवाई के दौरान उन्हें सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया गया।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

  • बता दें कि 28 मई को वीडी सावरकर की 136वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।
  • पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा था हम वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, वीर सावरकर साहस, देशभक्ति और मजबूत भारत की पहचान थे।
  • उन्होंने कई लोगों को देश के निर्माण के लिए प्रेरित किया था।
  • उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here