नक्सल समस्या से निपटने के लिए दिल्ली में बनाई गयी रणनीति, गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक, सीएम भूपेश सहित 11 राज्य के मुख्यमंत्री हुए शामिल..

0
67

26 अगस्त 2019, रायपुर। देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके नक्सलियों के खात्मे के लिए आज दिल्ली में रणनीति तैयार की गई है। दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम, डीजीपी शामिल हुए। केन्द्रीय गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह की नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ इस समस्या के समाधान को लेकर ये पहली बैठक थी।

इस अहम बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डीजीपी डी एम अवस्थी के साथ 11 नक्सल ग्रस्त राज्यों के सीएम और डीजीपी शामिल हुए। बैठक में नक्सल समस्या को जड़ से खत्म करने को लेकर चर्चा की गई वहीं छत्तीसगढ़ में नक्सल हमले को लेकर हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। बता दें देश के नक्सल प्रभावित राज्यों में सबसे आगे छत्तीसगढ़ है। बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट किया है।