अफजलुद्दीन हैदर के उर्स में शामिल हुए गृहमंत्री साहू, चादरपोशी हुई, पौधे लगाए और कब्रिस्तान इंतेजामिया कमेटी ने किया सम्मान..

0
79

08 जून 2019, भिलाई। हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद अफजलुद्दीन हैदर (रहमतुल्लाह अलैहि) का उर्स मुबारक शनिवार को कब्रिस्तान हैदरगंज कैंप-1 में मनाया गया। इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कई विशिष्ट हस्तियों के साथ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व अन्य प्रदेशों से अकीदतमंद बड़ी तादाद में शामिल हुए। आयोजन में मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं की गई। चादरपोशी व गुलपोशी के अलावा कब्रिस्तान में तमाम विशिष्ट लोगों ने पौधे लगाकर हरियाली का पैगाम दिया गया।

उर्स में सुबह फर्ज्र की नमाज के बाद से कुरआन ख्वानी का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद नात व मनकबत पेश की गई। हजरत की दीनी खिदमत पर मस्जिदों के इमाम ने रौशनी डाली। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस मौके पर कहा संत-महात्मा किसी एक समुदाय के नहीं होते बल्कि पूरे समाज के होते हैं और ऐसे आयोजन में आकर वे खुद को भाग्यशाली समझते हैं। इस मौके पर मानव एकता समिति के सरदार बचन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में ऐसा ही भाईचारा बना रहेगा तो हमारा मुल्क सही मायने में जन्नत बन जाएगा।

इस मौके पर हजरत अफजलुद्दीन हैदर के बेटे और जामा मस्जिद सेक्टर-6 के इमाम रहे हाफिज अजमलुद्दीन हैदर ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने बीते चार दशक से पहुंच रहे अकीदतमंदों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अपनी वृद्धावस्था का हवाला देते हुए आने वाले सालों में उर्स पाक के आयोजन की तैयारी के लिए जामा मस्जिद सेक्टर-6 के इमाम हाफिज इकबाल अंजुम हैदर और जामा मस्जिद दुर्ग के इमाम शाहनवाज हुसैन हैदर अशरफी को अहम जिम्मेदारी सौंपी।

तकरीर के बाद कुल की फातिहा व चादरपोशी की गई और इसके बाद लंगर तकसीम किया गया। गृहमंत्री श्री साहू ने हजरत के आस्ताने मुबारक़ पर गुलपोशी की तथा चादर चढ़ाई। इस मुबारक़ मौके पर बृजमोहन सिंह,इरफान खान,अरुण सिसोदिया, राजेश शर्मा के साथ उर्स पाक और क़ब्रिस्तान की पूरी इंतेजामिया कमेटी तथा भिलाई दुर्ग शहर के तमाम अकीदतमंद मौजूद थे। उर्स मुबारक के मौके पर मुस्लिम कब्रिस्तान इंतेजामिया कमेटी भिलाई की ओर से पौधरोपण रखा गया था। जिसमें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कई विशिष्ट लोगों ने पौधे लगाए। इस दौरान कमेटी की ओर से श्री साहू को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित भी किया गया। आयोजन में सदर शमशीर कुरैशी, अब्दुल वहीद, अब्दुल जाकिर, हफीज खान, निजामुद्दीन, जुनैद, अतहर खान, सगीर कुरैशी, मो. हसरत, फखरूद्दीन खान, मो. वसीम, हुसैन अली, अमीन, मो राशिद, शादाब, फिरोज, आसिफ, मिर्जा मुकीम बेग, राजिक, साजिद और सैयद सहित बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here