गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का ऐलान.. छत्तीसगढ़ में अब सीबीआई की तर्ज पर काम करेगा क्राइम डिपार्टमेंट.. जानिए कैसे..

0
134

15 अक्टूबर 2019 रायपुर। क्राइम डिपार्टमेंट के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ में भी अब सीबीआई की तर्ज पर क्राइम इन्वेटिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) काम करेगा। इसके लिए प्रदेश में सीबी सीआईडी का गठन किया जाएगा।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सीआईडी के कार्य करने के तौर-तरीके में परिवर्तन किया जाएगा। सीआईडी को सीबीआई की तरह कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। गृहमंत्री साहू मंगलवार को सीआईडी की समीक्षा बैठक लेने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। कांग्रेस सरकार के गठन के बाद यह पहली बार था कि क्राइम डिपार्टमेंट के कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक ली गई।

गृहविभाग के सभी विंग की होगी समीक्षा, दिया जाएगा नया रूप
राजधानी रायपुर स्थित आवास पर सीआईडी अधिकारियों और डीजीपी डीएम अवस्थी के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान गृहमंत्री साहू ने पुराने पेंडिंग पड़े केसों को लेकर नाराजगी भी जताई। खासकर चिटफंड घोटाला और करीब 6 साल पहले कांकेर में हुए नंदलाल साहू हत्याकांड मामले में।

गृहमंत्री ने चिटफंड घोटाले मामले में जल्द कार्रवाई कर निवेशकों के रुपए लौटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने थाने में पुलिस कस्टडी में हो रही मौतों पर भी गुस्सा जाहिर किया।

गृहमंत्री ने पुलिस को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए कहा है। साथ ही चेताया भी कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि गृहविभाग के जितने विंग हैं उनकी समीक्षा कर नया रूप देने की कोशिश की जा रही है। सीआईडी की कार्य प्रणाली और उसमें क्या संशोधन करना है उस पर भी बैठक में चर्चा की गई है। सीआईडी को ज्यादा पावरफुल बनाया गया है। हर दिन ब्रीफिंग करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मीटिंग में नए सिरे से हर चीजों की समीक्षा हुई है। लोेग मामलों की जांच के लिए सीबीआई पर भरोसा करते हैं, तो हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हम क्या अच्छा कर सकते हैं, इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि इसके लिए हम काम कर रहे हैं।