बड़ी खबर: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा एलान, ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली से मिलेगी मुक्ति, अब डीएसपी रैंक के अफसर ही कर सकेंगे जांच..

0
172

30 जुलाई 2019, रायपुर। प्रदेश भर से अवैध वसूली की शिकायतें अक्सर सुनने में मिलती रहती है। वाहन चैकिंग के नाम पर कई बार लोगों को परेशान भी किया जाता है। अब ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली से लोगों को मुक्ति मिलेगी। अब चौक-चौराहों पर दोपहिया वाहनों की जांच डीएसपी स्तर के अफसर ही कर सकेंगे। गलती पाए जाने पर सिर्फ चालान काटा जाएगा, नकद राशि नहीं ली जाएगी। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अवैध वसूली रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसको लेकर एसपी कार्यलाय में विशेष कक्ष भी बनेगा। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के इस घोषणा से अवैध वसूली पर रोक लगेगी। जिस तरह से चैकिंग के नाम पर लोगों से पैसे एंठे जाते हैं उस पर रोक लगाने के लिए ये निर्णय कारगर साबित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here