गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान, बोलें-किसानों के लिए जितना कर्ज लिया जाए कम है, किसान हमारी पहली प्राथमिकता, साथ ही बीजेपी पर भी साधा निशाना..

0
81

27 अगस्त 2019, रायपुर। बीजेपी पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि जो काम 15 सालों में नहीं हुआ वह काम हमारी सरकार ने दो घंटे में कर्जमाफी कर साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि हम किसानों के लिए आरबीआई से कर्ज ले रहे हैं, लेकिन यह कर्ज काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों की माली हालत को सुधारने के लिए जितना कर्ज लिया जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर हमारी प्राथमिकता सबसे पहले है।

हमने अपने वादे के मुताबिक किसानों का कर्ज माफ किया और अब धान के समर्थन मूल्य को लेकर जो वादा किया था उसे पूरा कर रही है। प्रदेश सरकार की खराब वित्तिय स्थिति को लेकर साहू ने कहा कि पिछली सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को डिफाल्टर बना दिया, हमारी सरकार को तो अभी 6 महीने ही हुए है। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने आरबीआई से एक हजार करोड़ रुपए कर्ज की मांग की है।