बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर जुटी भारी भीड़, सीडीएस बिपिन रावत को रक्षामंत्री ने दी श्रद्धांजलि…

0
268

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat)और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) सहित 13 लोगों का बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में निधन हो गया. सभी के पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तमिलनाडु (Tamil nadu) के सुलूर (Sulur) से दिल्ली (Delhi) लाए गए. अभी तक जनरल रावत, मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर लिद्दर (Brigadier L.S. Lidder) के शवों की ही पहचान हो पाई है. इसलिए आज इन तीनों का ही पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Last Rites of Soldiers) किया जाएगा. जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम 4 : 45 बजे बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर किया जाएगा.

इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक आम जनता के अंतिम दर्शन के लिए उनका आवास रहे 3 कामराज मार्ग पर रखा गया था. दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक सैन्य कर्मियों ने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी. करीब दो बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई और शाम 4 बजे बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. ब्रिगेडियर एस.एस. लिद्दर का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर पर हुआ.
इससे पहले गुरुवार शाम सभी के पार्थिव शरीर दिल्ली लाए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और देश के शीर्ष नेतृत्व सहित सैन्य अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान वहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh), राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval), सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे (General MM Naravane), नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार (Admiral Hari Kumar), एयर चीफ मार्शल ए.वी.आर चौधरी (Air Chief Marshal AVR Chaudhary), रक्षा सचिव अजय कुमार (Defence Sec Ajay Kumar) ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

रक्षांमंत्री राजनाथ सिंह ने दी सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत को श्मशान घाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिए लोग बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर मौजूद हैं.

रावत की बेटियों ने दी मां-बाप को दी श्रद्धांजलि

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिणी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी. परिवार के अन्य सदस्य भी उन्हें अंतिम विदाई देने में शामिल हुए.