ब्रेकिंग: 1991 बैच की IAS रेणु पिल्ले और 1992 बैच के सुब्रत साहू हुए प्रमोट.. प्रमुख सचिव से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाए गए.. देखे आदेश की कॉपी..

0
178

रायपुर 14 जनवरी, 2020। राज्य सरकार ने आज दो प्रमुख सचिवों को प्रमोट करते हुए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बना दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज शाम इसका आदेश भी जारी कर दिया।
सरकार ने दो प्रमुख सचिवों को पदोन्नत किया है। इनमें 91 बैच की रेणु पिल्ले और 92 बैच के सुब्रत साहू शामिल हैं। जबकि दोनों IAS को उसी विभाग में यथावत रखा गया है।

राज्य सरकार ने आईएएस रेणु गोनेला पिल्ले को अपेक्स वेतनमान में पदोन्नत करते हुए अपर मुख्य सचिव, कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी का महानिर्देशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

उनके साथ ही आईएएस सुब्रत साहू को अपेक्स वेतनमान में पदोन्नत करते हुए अपर मुख्य सचिव, गृह एवं जेल विभाग में पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महानिर्देशक, ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्था एवं विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने यह आदेश जारी किया है।