IAS शिखा राजपूत तिवारी ने नए जिले पेंड्रा-गौरेला-मरवाही का प्रशासनिक OSD का प्रभार संभाला.. पुलिस OSD के साथ कार्यालय का किया निरीक्षण..

0
259

पेंड्रा 21 जनवरी 2020। छत्तीसगढ़ में एक और नया जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 10 फरवरी से अस्तित्व में आ जाएगा। इस नए जिले के लिए प्रशासनिक ओएसडी बनाई गई IAS शिखा राजपूत तिवारी ने आज पदभार संभाल लिया है। उनके पदभार संभालते ही प्रशासनिक ओएसडी आईएएस शिखा राजपूत तिवारी और पुलिस ओएसडी आईपीएस सूरज सिंह ने जिले के कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जिले के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि इस नए जिले की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2019 के स्वतंत्रता दिवस पर की थी। इसी के साथ राज्य शासन ने आदेश जारी कर नए जिले के लिए बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ओएसडी (प्रशासन) और दंतेवाड़ा के एडिश्नल एसपी सूरज सिंह को ओएसडी (पुलिस) नियुक्त किया है। माना जा रहा है कि फरवरी में जिला अस्तित्व में आने के बाद ये दोनों अधिकारी पहले कलेक्टर और एसपी हो सकते हैं।