उद्योगों का बिजली दर आधा करने सरकार कर रही विचार, BSP एंसीलरी इंडस्ट्रीज की मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने दी बड़ी सौगात, इन विषयों पर भी हुई चर्चा…

0
59

09 जनवरी 2019 भिलाई। उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा राजधानी रायपुर स्थित होटल बेबीलॉन में प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में विशेष रूप से मंत्री टी एस सिंहदेव, कवासी लखमा एवं मोहम्मद अकबर उपस्थित थे. छत्तीसगढ़ प्रदेश के 25 औद्योगिक संगठनों के एसोसिएशन “उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन” द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए।

– औद्योगिक संगठनों के अभिनंदन पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि लघु उद्योग वास्तव में रोजगार का एक बड़ा माध्यम है।
– लघु और मध्यम उद्योगों को तेजी से बढ़ावा मिले और उनके पास काम की कोई कमी न हो इस तरफ भरपूर प्रयास किया जाएगा, शासन की ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
– उन्होंने कहा कि उद्योगों को मिलने वाली बिजली दर को भी आधा किए जाने पर विचार किया जा रहा है।
– उपस्थित उद्यमियों को उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि कोई अधिकारी नियमानुसार काम नहीं कर रहा है तो उसकी जानकारी दें, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

एंसीलरी की ओर से केके झा बोले…
– बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संरक्षक एवं उद्योगपति केके झा ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा के शासनकाल में उद्योगपतियों को जो तकलीफ हुई वह जल्द ही इस शासन में दूर हो जाएंगी।
– कांग्रेस की सरकार काफी लिबरल है. उद्योगों को अच्छी तरह समझती है।
– इस पार्टी का मानना है कि यदि लघु उद्योग जिंदा रहेंगे तभी युवाओं को रोजगार की कभी कमी नहीं होगी।
– श्री झा ने कहा कि परचेज की जो पुरानी पॉलिसी है उसे ही लागू किया जाए।
– उन्होंने उद्योगपतियों की ओर से मुख्यमंत्री से गुहार लगाई की पुरानी पॉलिसी जिसमें सीएसआईडीसी द्वारा छोटी इकाइयों से उत्पादों का परचेज किया जाता था पुनः अविलंब शुरू किया जाए।
– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि इस पॉलिसी का परीक्षण कर इसमें तत्काल बदलाव किया जाएगा. समारोह में बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह खुराना, चेंबर अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, नरसिंह कुकरेजा, चमन लाल बंसल, जेके जैन, सुरेश बोपचे, श्याम अग्रवाल, अनिल शुक्ला, देशराज यादव सहित अन्य उद्योगपति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here