रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी हुई तो होगी सीधे जेल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

0
92

दुर्ग। जिले के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश जारी किया है। कालाबाजारी करने वालों को अब जेल की हवा खानी पड़ सकती है। दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर ने जेल भेजने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही डाक्टरों को निर्देश दिये हैं कि वो रेमडेसिवीर इंजेक्शन की पर्ची न लिखें। अस्पतालों को जितना स्टॉक उपयोग के लिए दिया गया है। उसका ही उपयोग करें।

रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने पर होगी जेल

दुर्ग जिले में इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। अगर कोई भी व्यक्ति इंजेक्शन की कालाबाजारी करता पाया जायेगा तो उसे जेल भेजा जायेगा। साथ ही अस्पताल प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों के परिजनों को वर्तमान में उपलब्ध नहीं होने की वजह से मेडिकल स्टोर्स के लिए रेमडेसिवीर की पर्ची लिखकर ना दें। उपलब्ध होते ही इसकी सूचना जारी कर दी जाएगी। अस्पतालों को जितना स्टॉक उपयोग के लिए दिया गया है। उसका उपयोग करें। नोडल अधिकारी हर दिन अस्पताल में इस दवा के स्टॉक की ऑडिट करेंगे।

स्टॉक विक्रय के लिए उपलब्ध होने पर दी जाएगी जानकारी

कलेक्टर ने कहा कि स्टॉक विक्रय के लिए उपलब्ध होने पर इसकी सूचना नागरिकों को दी जाएगी। सीधे लोग बाजार में रेमडेसिवीर दवा खरीदने ना पहुंचे। दरअसल दुर्ग जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं। इस लिए यहां पर कलेक्टर ने इस तरह से निर्देश जारी किए हैं।