अगर इस स्कूल जा रहे हैं तो जरा संभलकर… अगर फीस नहीं दी तो पालकों को बना लेते हैं बंधक…

0
228

रायपुर: केन्द्र सरकार भले ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति का नियम लाकर देश मे एजुकेशन का स्तर सुधारने में लगी हुई हो मगर आज भी राजधानी में ऐसे स्कूल हैं जो शिक्षा नहीं, सिर्फ अपनी फीस से मतलब रखते हैं। बच्चों का भविष्य बनें या गर्त में चला जाए इस बात से इस विद्यालय के शिक्षकों को कोई ताल्लुक नहीं है। उन्हें चाहिए तो बस शिक्षा के नाम पर एक मोटी रकम। वहीं अगर कोई लॉकडाउन के समय फीस के मुद्दों पर बात करे तो विद्यालय प्रबंधन अपराध और मर्यादा की सीमा भी लांघ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ, फीस जमा करने को लेकर पालकों पर दबाव बनाने वाले होली क्रास स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पालकों ने जमकर प्रदर्शन किया। विवाद इतना बढ़ गया कि पालकों और प्रबंधन के बीच पुलिस अधिकारियों को मध्यस्थता करना पड़ा। पालकों का उग्र रूप देखते हुए, उनकी मांग पर जवाब देने के लिए स्कूल प्रबंधन ने 24 घंटे का समय मांगा है।

प्रबंधन द्वारा जवाब नहीं देने पर पालकों ने दोबारा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। स्कूल प्रबंधक की इस मनमानी की शिकायत पालकों ने बाल आयोग में की है। बाल आयोग के जिम्मेदारों ने मामलें में संज्ञान लेने और पालकों को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है।

इस वजह से हुआ प्रदर्शन
पेंशन बाड़ा स्थित होली क्रॉस स्कूल प्रबंधन ने पालकों को फीस जमा करने का मैसेज पिछले दिनों भेजा था। मैसेज में निर्देश था कि छात्रों की फीस जमा करें, अन्यथा उन्हें क्लास से बाहर निकाल दिया जाएगा। फीस हाईकोर्ट के निर्देशानुसार जमा हो, यह बात पालकों ने प्रबंधन के सामने रखी तो प्रबंधन ने पालकों को निर्देशानुसार फीस जमा करने और फीस जमा नहीं करने पर छात्रों को स्कूल से बाहर निकालने की धमकी दे दी।

सोमवार को पालक प्रबंधन से बात करने पहुंचे थे। स्कूल के कर्मचारियों ने बताया कि प्राचार्य शैलेंद्र नगर कैंपस में है। पालक वहां चले गए, तो प्राचार्य ने अधीनस्थ कर्मियों को ताला बंद करने का निर्देश दे दिया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। मौके पर पहुंचे पालकों ने प्राचार्य के घर का घेराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस पहुंची और पालको व शिक्षकों के बीच मध्यस्तता करके प्रबंधन को 24 घंटे का समय दिया है।