इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख निकलने वाली है…आप न करें देरी, थोड़ी सी भी देरी हुई तो लगेगा जुर्माना..

0
106

27 अगस्त 2019, भिलाई। आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है और इससे पहले आयकर विभाग लोगों को अलर्ट भेजकर तय समय पर रिटर्न भरने के लिए आगाह कर रहा है। 

हालांकि, इन दिनों कुछ फर्जी आयकर नोटिस मिलने के मामले भी सामने आए हैं। यह जानकारी सामने आने के बाद अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आया है।

भिलाई सीए ब्रांच के पूर्व चेयरमैन सीए पीयूष जैन बताते हैं- अपने इस कदम में विभाग ने कुछ स्टेप्स बताए हैं जिनकी मदद से आप यह पता कर सकते हैं कि आपको मिला आयकर का नोटिस कहीं फर्जी तो नहीं है। इसके लिए सबसे आसान तरीका है कि जिसे नोटिस मिला है वो आयकर विभाग की साइट पर जाकर इसे चेक कर सकता है। जैसे ही वो पेन नंबर, असेसमेंट ईयर, नोटिस स्केशन, महीना, डॉक्यूमेंट नंबर जैसी जानकारी डालता है तो उसे पता लग जाता है कि उसे भेजा गया नोटिस असली है या फर्जी।
अब आयकर विभाग द्वारा भेजे जाने वाले नोटिस में एक डॉक्यूमेंट आईडी नंबर होता है। 

इसकी मदद से इसके असली या फर्जी होने की पुष्टि की जा सकती है।

  • सबसे पहले टैक्सपेयर को अयकर विभाग की टैक्स ई-फाइलिंग साइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां यूजर को एक विकल्प नजर आता है नोटिस/ऑर्डर ईशूड बाय ITD।
  • यूजर इसमें अपना डॉक्यूमेंट नंबर, पैन कार्ड नंबर, असेसमेंट ईयर, महीना और जारी किए जाने का साल डालता है।
  • इसके बाद उसे नीचे दिए गए कैप्चा कोड को नियत स्थान में डालना होता है।
  • अगर नोटिस असली है तो सारी जानकारी सामने आ जाएगी।