अगर आपके पैसे दूसरे के खाते में हो गए गलती से ट्रांसफर, तुरंत करें ये काम, वापस मिलेगी रकम……

0
439

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर 2021। बैंकों खाता में पैसा लोग सुरक्षित करके रखते हैं ताकि जरुरत पड़ने पर काम आ सके। साथ ही आज के दौर में मनी ट्रांसफर ऐप से पैसा एक खाते से दूसरे खाते में भी भेजा जा रहा है। वहीं ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा भी पैसों का लेनदेन किया जाने लगा है। ऐसे में गलती होने की संभावना हो सकती है, अगर कभी ऐसा आपके साथ हो जाए कि गलत अकाउंट नंबर या फिर अन्‍य गलत जानकारी के वजह से आपका पैसा जहां जाना चाहिए वहां न जाकर किसी अन्‍य खाते में चला जाए तो समस्‍या हो सकती है।

आपने चाहे डिजिटली पैसा ट्रांसफर किया हो या फिर बैंक में जाकर पैसा भेजा हो। यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही तरीके बताए गए हैं, जिससे आपका पैसा सीधे आपके पास पहुंच सकता है। इसके लिए आपको नीचे बताए गए नियमों को जानना होगा।

गलती से भेजा गया पैसा कैसे पाएं वापस?

तुरंत अपने बैंक और अपने स्थानीय बैंक प्रबंधक से संपर्क करें और उन्हें आपके द्वारा शुरू किए गए गलत लेनदेन के हर विवरण समय, खाता और लाभार्थी का इच्छित खाता जैसी जानकारियां दें।

इसके बाद बैंक उस बैंक की शाखा का विवरण प्रदान करेगा जहां पैसा गया था। आप उस बैंक से ट्रांजेक्शन रिवर्सल के लिए कह सकते हैं।

यदि राशि उसी बैंक से गलत व्‍यक्ति के पास गई, तो बैंक उस व्यक्ति से भी संपर्क कर सकता है और लेनदेन को उलटने का प्रयास करने की अनुमति मांग सकता है।
लेन-देन के संबंध में बैंकों के साथ सभी संचारों का व्यक्तिगत रिकॉर्ड रखना समझदारी और अनुशंसित है।

अगर गलत प्राप्तकर्ता आपके द्वारा गलती से ट्रांसफर किए गए पैसे को वापस करने से इनकार कर देता है तो कानूनी कार्यवाही करना होगा, जो बैंक द्वारा जानकारी दी जा सकती है।

गलत लेनदेन करने से कैसे बचें?

अगर आप लेनदेन करने जा रहे हैं तो IFSC कोड और बैंक खाता संख्या के बारे में सही जानकारी दें। लेनदेन करने से पहले दो तीन बार अपने विवरण की जांच कर लेनी चाहिए।

ऑनलाइन लेनदेन करने से पहले यह कुछ छोटी सी रकम जैसे एक से 10 रुपये का ट्रांजैक्‍शन कर सकते हैं। ताकि यह जानकारी हो सके कि आपने जो रकम भेजी है वह सही जगह जा रही है या नहीं।

आसान पहुंच के लिए अपनी स्थानीय बैंक शाखा के संपर्क विवरण रखें। इसलिए यदि कोई गलती होती है, तो बैंक जल्द से जल्द लाभार्थी को सूचित कर सकता है और धन वापसी के लिए मदद कर सकता है।