भिलाई निगम में खुलेगा कैंटीन, सस्ते दर पर जीरा राइस से लेकर कोल्ड कॉफी मिलेगी, महिलाओं को मिल सकता है कैंटीन का जिम्मा, सलाहकार समिति में लगी मुहर, जानिए पूरा रेट लिस्ट…

0
116

22 जून 2019 भिलाई। नगर निगम भिलाई में बहुत जल्द आपको कैंटीन मिलेगा। जहां आपको भोजन से लेकर नाश्ता मिलेगा। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की सलाहकार समिति की बैठक में मुहर लगी। विभाग के चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कैंटीन में सस्ते दर पर चर्चा हुई। निगम द्वारा विभिन्न शर्तों के आधार पर स्व. सहायता समूह को कैंटीन दिया जा सकता है। 

निगम परिसर में भोजनालय और केंटीन के लिए जगह सुरक्षित है। जहां पर विद्युत और पानी की व्यवस्था है। वहां पर कैंटीन के लिए भवन किरायेदारी पर होगी। जिसकी किराया राशि न्यूनतम एक कर्मचारी के वेतन के बराबर अर्थात 5 हजार रुपए होगी। 

विभाग के चेयरमैन राजू ने बताया कि निगम ने जिन दरों पर चर्चा कर रहा है उनमें उसमें जीरा राइस, पूड़ी/तवा रोटी 4 नग, दो सब्जी, दाल फ्राई, रायता, सलाद, आचार, पापड़, मीठा 1 पीस प्रति प्लेट का 80 रुपए, रेगुलर थाली के लिए सादा चावल, तवा रोटी 4 नग, एक मौसमी सब्जी, सादा दाल, सलाद, आचार, पापड़ का प्रति प्लेट 50 रुपए है। इस पर एमआईसी में मुहर लगनी बाकी है। 

– अन्नपूर्णा स्व. सहायता समूह सुपेला भिलाई ने जो दर दी है उसके मुताबिक जीरा राइस, पूड़ी/तवा रोटी 4 नग, दो सब्जी, दाल फ्राई, रायता, सलाद, आचार, पापड़, मीठा 1 पीस प्रति प्लेट का 80 रुपए। 
– रेगुलर थाली के लिए सादा चावल, तवा रोटी 4 नग, एक मौसमी सब्जी, सादा दाल, सलाद, आचार, पापड़ का प्रति प्लेट 50 रुपए।
– नाश्ता व्यवस्था के लिए समोसा, कचौड़ी, आलू गुण्डा, प्याजी बड़ा, प्रति नग 6 रुपए, सांभर इडली प्रति प्लेट 12 रुपए।
– कटलेट प्रति प्लेट 20 रुपए, मसाला डोसा 30 रुपए। 
– रवा डोसा 25 रुपए, सांभर बड़ा 15 रुपए, कटपीस डोसा 40 रुपए, पकौड़ा प्रति प्लेट 10 रुपए, ढोकला प्रति प्लेट 12 रुपए।
– वेज सेंडविच 20 रुपए, ग्रील्ड सेंडविच 25 रुपए, चीज सेंडविच 30 रुपए, वेज पकौड़ा 12 रुपए, पोहा मटर।
– उपमा, पूड़ी 5 नग 15 रुपए, चाय प्रति कप 5 रुपए, काॅफी प्रति कप 10 रुपए, कोल्ड काॅफी प्रति नग 25 रुपए मे दरे महापौर परिषद में स्वीकृत होने उपरांत उपलब्ध कराया जा सकता है। 
– निगम में कैंटीन खोलने की मांग निगम के कर्मियों ने पिछले दिनों आयुक्त से की थी। छग स्वयंशासी कर्मचारी महासंघ द्वारा परिचायात्मक बैठक 14 दिसम्बर 2018 को हुई थी। 
– जिसमें संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे और अधिकारी, कर्मचारी एवं बाहर से आए हुए आगंतुकों के लिए भोजनालय (केंटीन) खोले जाने की संघ द्वारा सस्ते दर पर व्यवस्था किये जाने हेतु चर्चा हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here