छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी की शुरुआत होते ही टूट पड़े मदिरा प्रेमी, क्रेश हुआ पोर्टल

0
116

रायपुर। शराब की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही मदिरा प्रेमियों ने ऐसा उत्साह दिखाया कि पोर्टल ही क्रेश हो गया। प्रदेश में होम डिलीवरी की शुरुआत होते ही हजारों लोग एक साथ शराब खरीदने टूट पड़े हैं। आलम ये है कि कुछ ही घंटों में इतने लोगों ने शराब का आर्डर दे दिया कि CSMCL का सर्वर ही फेल हो गया।

क्षमता से अधिक लोड होने पर क्रेश हुआ पोर्टल

ऑनलाइन पोर्टल में शराब दुकान में शराब उपलब्ध रहते तक ही बुकिंग की जा सकती है, ऐसे में पसंदीदा शराब से वंचित नहीं रह जाए इसलिए पोर्टल के एक्टिव होते ही शौकिन बुकिंग के लिए टूट पडे। क्षमता से अधिक लोड होने पर https://csmcl।in/ क्रेश हो गया।

10 हजार से ज्यादा लोग कर चुके है आर्डर

अफसरों के मुताबिक क्षमता से अधिक लोगों के एप पर आने की वजह से सर्वर में दिक्कत हुई है। आबकारी सचिव निरंजन दास ने बताया कि रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग से सबसे ज्यादा ऑर्डर किए हैं। कुछ ही घंटे में उम्मीद से काफी ज्यादा लोगों ने एप का उपयोग किया, जिसकी वजह से सर्वर में दिक्कत आयी है। बताया जा रहा है कि करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों ने होम डिलीवरी का आर्डर किया है।